Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘पटियाला बेब्स’ फेम अनिरुद्ध दवे की 36वें दिन जारी है कोरोना से लड़ाई

'Patiala Babes' fame Anirudh Dave's battle with Corona continues on 36th day

'Patiala Babes' fame Anirudh Dave's battle with Corona continues on 36th day

बॉलीवुड में पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे बीते कई दिनों से कोरोना से संक्रमित हैं। उनकी हालत भी बीते दिनों काफी गंभीर हो गई थी। जिसके बाद फैंस से लेकर टीवी सेलेब्स तक हर किसी ने अनिरुद्ध दवे के लिए प्रार्थना की। बीते दो सप्ताह से भोपाल के एक अस्पताल में एडमिट हैं। वहीं से अपना इलाज करवा रहे हैं। खतरे से बाहर आने के बाद अनिरुद्ध ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जो कि अस्पताल के भीतर की है। जहां पर उनकी सेहत की हालात साफ नजर आ रही है।

जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे अक्षय कुमार और यामी गौतम

अभिनेता ने अपनी तबीयत के बारे में भी जानकारी शेयर की है। बता दे अनिरुद्ध ने अपने इस पोस्ट में हिम्मत और जज्बा दिखाया है।आपको बता दें कि अनिरुद्ध दवे बीते 1 महीने से कोरोना से संक्रमित होकर खतरे से बाहर आए हैं। फैंस लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि 36 वें दिन भी जंग जारी है। हां,लेकिन फेफड़ों की रिकवरी के रास्ते पर हूं। अनिरुद्ध ने आगे लिखा है कि डॉक्टर गोयंका ने ज्यादा बात करने के लिए मना किया है। लेकिन मैं रिप्लाई कर सकता हूं। अपने चाहने वालों के करीब रह सकता हूंं।

 

Exit mobile version