साल 2021 का वैलेंटाइन डे पर टीवी सीरियल पटियाला बेब्स के इंस्पेक्टर हनुमान सिंह के लिए बेहद खास है. दुनिया जब प्यार के रंग में रंगी है तब इंस्पेक्टर हनुमान सिंह यानी अनिरुद्ध दवे के घर में किलकारी गूंजी हैं. वह पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की हैं.
हनुमान सिंह यानी अनिरुद्ध दवे ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनके घर में घर नन्हा मेहमान जन्म लेने वाला है. बेटे के जन्म के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया.
BB14: घरवालों ने मनाया Rose Day, जमकर निकाली एक दूसरे के लिए भड़ास
अनिरुद्ध दवे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैंलेंटाइन पर कभी इतनी खास नहीं रहा लेकिन इस साल वैलेंटाइन का गिफ्ट है एक बेबी बॉय. बच्चे और माँ दोनों को आशीर्वाद के लिए हार्दिक धन्यवाद’.
एक्टर ने फैंस के सामने खुशी जाहिर की है कि वह एक बेटे के पिता बन गए हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने की एक-दूसरे की हेड मसाज, वीडियो वायरल
आपको बता दें अनिरुद्ध ने अब तक एक से एक बेहतरीन सीरियल्स में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. अनिरुद्ध एक ऐसे एक्टर हैं जो निगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल्स की बखूबी निभाते हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल राजकुमार आर्यन से की थी. इसके साथ ही एक्टर वो रहने वाली महलों की, फुलवा और रुक जाना नहीं में भी नजर आए. जल्द ही वह अनिरुद्ध ने अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं.