पटना: बिहार में एक एक्स आर्मी मैन ने पटना ट्रैफिक पुलिस के रिश्वत लेने के अनोखे तरीके का खुलासा किया है। इस युवक ने एक वीडियो के जरिये ट्रैफिक पुलिस में ASI भोला राय के हाई टेक तरीके से रिश्वत लेने का खुलासा किया है। इस दौरान दुकानदार ने बताया कि हर दिन करीब 20 लोगों को इसी तरह ASI भोला राय 1 किलो पेड़ा की कीमत मेरे पास जमा करने भेजते हैं।
कोरोना के नए स्ट्रेन से मुकाबले के लिए दिल्ली तैयार : सीएम केजरीवाल
इसके अलावा ASI भोला राय कई बार लोगों से गूगल पे के जरिये उसके एकाउंट में भी पैसा जमा करवा देते हैं और शाम में पूरा पैसा हमसे लेकर चले जाते हैं। इस पूरी बातचीत का युवक ने वीडियो भी बना लिया। एक दूसरे व्यक्ति ने भी इसी तरह पैसा दिया। उसने भी दुकान पर पहुंचकर वीडियो के जरिये पूरी कहानी बताई।
जिस अफसर को केंद्र ने भेजा था समन उसको ममता सरकार ने दिया सम्मान
पॉल्युशन सर्टिफिकेट अपडेट नहीं होने को लेकर पटना में बेली रोड पर पुनाईचक चौराहे के पास पकड़े जाने पर इस युवक से ASI ने बगल के एक डेयरी शॉप पर जाकर एक किलो पेड़ा लाने को कहा। जब ये युवक दुकान पर पहुंचा उसी समय ASI का फोन दुकानदार के पास आ गया जिसमें उस दुकानदार से युवक को पेड़ा न देकर सिर्फ 360 रुपये ले लेने को कहा गया।