Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुबीना दिलैक के पति के साथ डेट पर जाना चाहती हैं पवित्रा पुनिया

pavitra rubina friendship

पवित्रा पुनिया

नई दिल्ली| ‘बिग बॉस 14’ में पवित्रा पुनिया घर के नए लोगों में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। पवित्रा ने हाल ही में अभिनव शुक्ला के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की है। उनकी इस बात को सुनने के बाद, अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

कियारा आडवाणी ने नंगे पैर किया तपती रेत पर ‘बुर्ज खलीफा’ गाने पर डांस

टेलीचक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक अनसीन वीडियो में जैस्मीन भसीन, रुबीना से कहती हैं कि वह अपने अभिनव को जिम एरिया से लेकर चली जाएं। इसका कारण बताते हुए वह कहती हैं, “पवित्रा ने अभिनव को डेट पर ले जाने की इच्छा जाहिर की है”। इसे सुनने के बाद रुबीना, पवित्रा के पास जाती हैं और बहुत सहज होकर कहती हैं, “उन्हें अभिनव के साथ डेट पर जाना चाहिए, क्योंकि वह एक दिलचस्प इंसान हैं।”

रिपोर्ट के अनुसार, पवित्रा, रुबीना से अभिनव के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि अभिनव एक इंटेलेक्चुअल इंसान हैं वह उनके साथ एक संतुलित बातचीत कर सकती हैं। पवित्रा यह भी कहती हैं कि अगर अभिनव शादीशुदा न होते तो वह उन्हें पक्का डेट करतीं। ऐसे में रुबीना जवाब देती हैं कि वह उनके साथ डेट पर जा सकती हैं, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।

रुबीना दिलैक और पवित्रा की यह बातचीत देखने से लगता है कि छोटे-मोटे झगड़ों के बीच उनकी दोस्ती उभरकर सामने आ रही है।

Exit mobile version