Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lock Upp: कंगना के शो पर मचा बवाल, आपस में भिड़े पायल और शिवम

Payal Rohatagi

Payal Rohatagi

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्टेड शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) के हालिया एपिसोड में पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) और शिवम शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिली। दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और फिर इस तरह दोनों का टकराना फैंस के लिए सरप्राइजिंग भी था और एंटरटेनिंग भी। शिवम और पायल के बीच ये झगड़ा पायल के अरीना टास्क में हाने के बाद हुआ जिससे वह फिनाले वीक में जगह नहीं बना पाईं।

टास्क को लेकर भिड़े पायल (Payal Rohatgi) -शिवम

शिवम और पायल (Payal Rohatgi) के बीच अरीना टास्क में परफॉर्मेंस को लेकर झगड़ा शुरू हो गया जब शिवम ने उनकी परफॉर्मेंस को मुनव्वर फारुकी की परफॉर्मेंस से कंपेयर करना शुरू किया। शिवम ने पायल को बताया कि तो बार तो उनका भी एरो अटक गया था। शिवम की बात सुनकर पायल रोहातगी ने कहा कि आखिर क्यों उनके लिए मुनव्वर बेंचमार्क बन गए हैं?

जैकलीन फर्नांडिस 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला

Payal Rohatgi की निजी जिंदगी पर उठा दिए सवाल

पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) ने कहा, ‘अगर मुनव्वर बोले दिन तो दिन, वो बोले रात तो रात, मुनव्वर के अलावा भी जिंदगी है। अगर मुनव्वर ही बेंचमार्क है तेरे लिए तो जा शादी कर ले उससे।’ पायल रोहातगी की इस बात पर शिवम का पारा चढ़ गया और उन्होंने भी पलटवार शुरू कर दिया। शिवम ने पायल रोहातगी से कहा, ‘वो तो आप खुद कर चुकी हैं… और आपका तो तलाक भी हो चुका है।’

‘आपका तो तलाक भी हो चुका है’

शिवम शर्मा की इस बात पर पायल अपना आपा खोती दिखाई पड़ीं। उन्होंने कई बार शिवम से अपनी बात रिपीट करने को कहा। शिवम और पायल के बीच जहां ये झगड़ा काफी बढ़ गया वहीं अंजली, मुनव्वर और प्रिंस जमकर दोनों की लड़ाई के मजे लेते दिखाई पड़े। बता दें कि कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि कौन शो का पहला सीजन जीतता है।

अजय की फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अक्षय खन्ना की एंट्री

Exit mobile version