नई दिल्ली| सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बचपन का एक किस्सा सुनाते नजर आ रही हैं। सारा बताती हैं कि एक वेकेशन के दौरान वह सड़क पर डांस कर रही थीं और आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उन्हें पैसे देकर उनका उत्साह बढ़ाया था।
‘गुड्डू पंडित’ कॉल सेंटर में कर चुके हैं काम
सारा बताती हैं कि जब वह छोटी थीं तो एक बार फैमिली वेकेशन के लिए विदेश गई थीं। उनके साथ सैफ अली खान, अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान भी थे। जूम को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सारा यह मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहती हैं, ‘वह लोग किसी सामान के लिए एक दुकान पर गए थे। मैं और मेरा भाई दोनों बाहर थे और साथ में हेल्पर भी थीं। मैं डांस करना शुरू कर दिया। लोग रूक-रूक कर मुझे पैसे देने लगे, उन्हें लगा कि मैं भिखारी हूं। मैंने रख भी लिए। मुझे लगा कि पैसे मिल रहे हैं, कुछ भी कर लो, करते रहो। मैं और डांस करने लगी।’
सारा ने आगे कहा, ‘जब पापा और मां दुकान से बाहर आए तो, हमारी हेल्पर से गर्व से कहा कि सारा कितनी क्यूट है कि लोग उसे पैसे दे रहे हैं। उन्होंने (अमृता सिंह) ने कहा था कि क्यूट नहीं ये भिखारिन लगी, इसलिए पैसे दे दिए।’