Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी के लोगों ने राज्य को बर्बाद कर दिया है : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच राज्य की तमाम पार्टियों के बीच हुए गुपकार समझौते को लेकर अब्दुल्ला परिवार और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में गुपकार समझौते में शामिल पार्टियों को ‘गुपकार गैंग’ कह कर संबोधित किया था और उन्हें राष्ट्र विरोधी बताया था।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी लोगों के असंतोष और वास्तविक मुद्दों को खारिज करने की कोशिश कर रही है। यह वास्तविक मुद्दों से हटने की रणनीति है। देश के लिए उनकी क्या दूरदर्शिता है। जवाहरलाल नेहरू के पास विजन था, उनके पास कोई विजन नहीं है। दुर्भाग्य से अधिकांश मीडिया बीजेपी के प्रोपेगंडा की बात करती हैं। जम्मू-कश्मीर के संविधान को लूटा गया है।

गुपकार समझौते को लेकर मुफ्ती ने आगे कहा कि हम सभी मुख्य धारा के दल हैं और हमने जम्मू-कश्मीर के संविधान की रक्षा करने की शपथ ले रखी है। मेरे पिता ने उस वक्त तिरंगा फहराया था जब ये एक टैबू हुआ करता था। हम उसका बचाव करेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जाए : योगी

चुनाव के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैंने कहा था कि मैं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगी जब तक जम्मू-कश्मीर का झंडा बहाल नहीं हो जाता। तिरंगे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के संविधान की रक्षा करने के लिए बाध्य हैं और जम्मू-कश्मीर का झंडा भी उसी का हिस्सा है। आप नागालैंड को देखो वो भी तिरंगे को मानने से इनकार करते हैं लेकिन उस पर कभी चर्चा नहीं होती। जम्मू-कश्मीर की चर्चा इसलिए होती है क्योंकि यहां कि अधिकतर आबादी मुस्लिम है।

विरोधियों को जवाब देते हुए मुफ्ती ने कहा कि मुझे किसी चड्डीवाला से राष्ट्रवादी और राष्ट्र विरोधी होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। मेरे पिता तिरंगा फहराते रहे हैं। बीजेपी के लोगों ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर बैंक की हालत बुरी हो चुकी है। एंटी करप्शन ब्यूरो बैंक की कार्यप्रणाली में हर दिन हस्तक्षेप करता रहता है।

सहारा समूह से 62 हजार करोड़ के भुगतान के लिए SEBI ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

बीजेपी के साथ गठबंधन से जुड़े सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि बीजेपी अब हमारी कोई सहयोगी नहीं है। हम राज्य की पहचान के अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं. वे जम्मू-कश्मीर को लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए मुफ्ती ने कहा कि अगर वो भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे तो उन्होंने कुछ भी किया क्यों नहीं और मुझे बंद करने के बाद छोड़ क्यों दिया। बीजेपी यहां अपने उम्मीदवारों पर बहुत पैसा खर्च कर रही है, वे कौन होते हैं हमें भ्रष्टाचार के बारे में सिखाने वाले।  आतंकवाद बढ़ गया है. विपक्षी नेताओं को बंदी बना रखा है। 4 जी इंटरनेट नहीं है। अगर स्थिति नियंत्रण में है तो वे विरोध प्रदर्शनों को अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं।

ढाबा मालिक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, CCTV खंगाल रही है पुलिस

महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है। चर्चा केवल पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर पर होती रहती है। चीन ने हमारे देश का 1000 वर्ग किमी हिस्सा ले लिया है, वे इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। नया इंडिया की बात करते हैं। पहले लोगों को रोजगार दें। नया जम्मू-कश्मीर बाद में बनाएं। जब जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस आएगा, तो मैं दोनों झंडा गर्व के साथ उठाऊंगी।

गुपकार समझौते पर बात करते हुए मुफ्ती ने कहा कि हम एकजुट हैं, बीजेपी को इसके लिए धन्यवाद. यह चुनाव के लिए नहीं है बल्कि एक बड़ी तस्वीर के लिए है। हम एकजुट होकर लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस डर क्यों रही है, वे नेहरू की विरासत को आगे क्यों नहीं बढ़ा सकते। नेहरू की वजह से ही जम्मू-कश्मीर आज भारत का हिस्सा है।

Exit mobile version