प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली से ही चौरीचौरा शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव पर एक डाक टिकट भी जारी किया। और कहा कि आज से सौ वर्ष पूर्व आजादी की लड़ाई को एक नया आयाम देने वाला चौरी चौरा का कांड एक मामूली आगजनी की घटना नहीं बल्कि एक अंग्रजी हुकूमत की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध स्वतः स्फूर्त संग्राम था। इस घटना ने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देश के जन जन के सीने में एक ऐसी चिंगारी लगाने का काम किया जिसने आजादी की लड़ाई को उसके मुकाम तक पहुंचाने का काम किया।
पीएम मोदी ने नई दिल्ली से ही कार्यक्रम को संबोधित किया जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ में राजभवन से इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चौरी-चौरा शहीद स्थल पर मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी डाक टिकट जारी करने के बाद भोजपुरी में अभिवादन के साथ अपना संबोधन शुरू किया। जैसे ही उन्होंने ‘गुरु गोरक्षनाथ की धरती को प्रणाम करत बानी’ से अभिवादन शुरू किया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
यह महोत्सव भारत माता के सभी शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का समारोह : योगी
प्रधानमंत्री ने समारोह में उपस्थित जनसमूह का भोजपुरी में अभिवादन करते हुए कहा कि सबसे पहिले गोरखनाथ के धरती के प्रणाम करत बानी, देवरहवा बाबा के आशीर्वाद से ई गोरखपुर जिला खूब आगे बढ़ रहल बा। चौरी चौरा के ऐतिहासिक धरती के नमन अउर शहीदन के चरणों मे प्रणाम करत बानी। उन्होंने कहा कि सौ वर्ष पूर्व चरिचौरा में आग लगा देने का संदेश बहुत बड़ा था। उसे पहले मामूली आगजनी में का क्या वजह थी। यह महत्वपूर्ण है। उस घटना के दौरान थाना में आग नही लगी थी बल्कि लोगो के दिलों मे आग लगी थी। प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज शुरू हुआ यह कार्यक्रम पूरे देश व देश में आयोजित होगा। चौरी चौरा कांड की देश में जितनी चर्चा होनी चाहिए थी उतनी नही हुई। इस कांड को इतिहास के पन्नों में जो जगह मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली। लेकिन यह घटना हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। आजादी की घटना में शायद ही कोई ऐसी घटना होगी जिसमें एक साथ 19 सेनानियों को फाँसी की सजा दी गयी हो। यहां के शहीदों की कुर्बानी यहां की माटी में मिला हुआ है। बाबा राघव दास और मालवीय जी के प्रयास से 150 लोगो को फांसी से बचा लिया गया था। आज का दिन राघवदास व मालवीय जी को भी स्मरण और प्रणाम करने का समय है। यह महोत्सव छात्र छात्राओं और युवाओं को इस घटना से जोड़ने का काम करेगा। इस महोत्सव के माध्यम से हम वीर सेनानियों के जीवन को आगे ला सकें वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अध्ययन करने पर इस कांड के कई अनकहे पहलू मिले। चौरीचौरा को लोकल कला, संस्कृति से जोड़ा गया है। जिस तरह चौरी चौरा कांड ने सामूहिकता ने देश की आजादी की दिशा को बदल दिया वैसे ही यह शक्ति हमारे आत्मनिर्भर भारत का मूल आधार है।
पीएम मोदी ने शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है। कोरोना वैश्विक काल मे 150 देशों की भारत ने मदद किया। आज भारत मानव जीवन की रक्षा के लिए अभियान चला रहा है। जिसका अनुशरण अन्य देश कर रहे हैं। इसे देखकर देश के सेनानी भी जहाँ भी होगे वह हर्षित होंगे। उन्होंने बजट पर कहा कि वैश्विक काल मे बजट में देशवासियों पर कोई बोझ नही बढ़ाया गया बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए खर्च करने का बजट है। सड़क, रेल, शिक्षा, युवाओ के अच्छे कार्य के लिए बजट में फैसला लिया गया। सरकार निर्माण पर ज्यादा खर्च करेगी तो देश के नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
सीएम योगी संग 50 हजार लोगों ने एक साथ वंदे मातरम गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने बजट को घर के हिसाब किताब का बही बना दिया था। उनके बजट में घोषणाएं तो होती थी लेकिन पूरा नहीं होता था।कोरोना काल मे भारत ने महामारी से लड़ाई लड़ी, उसकी तारीफ विश्व भर में हो रही है। चिकित्सा व्यवस्था की के बावत कहा कि देश के हर गांव कस्बे में यह व्यवस्था की जा रही है कि लोगों को इलाज के लिए शहरों की ओर न जाना पड़े। अब सभी जिलों में आधुनिक टेस्टिंग लैब और सेंटर स्थापित होगा जहां हर तरह की जांच हो सके।
किसानों को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने महामारी में भी रिकॉर्ड उत्पादन कर देश को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि एक हजार मंडियों को किसानों से जोड़ा जाएगा ताकि किसान अपना उत्पाद कहीं पर भी बेंच सकता है।
ग्रामीण इंफ्रास्टक्चर के लिए 40 हजार करोड़ दिया गया है। उत्तर प्रदेश में लागू पीएम स्वामित्व योजना से किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। घर के भूमि का कागज सही होंगे तो आसानी से कर्ज मिल जाएगा।
उत्तर प्रदेश खास तौर से गोरखपुर के विकास की बात करते हुए चालू होने जा रहे खाद कारखाना, एम्स, फोरलेन और सिक्स लेन सड़को का उदाहरण दिया।
उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम यह न भूलें कि शहीदों की शहादत से ही हम स्वतंत्र हुए। देश के शहीद हमारी आजादी के लिए जिए तो हम अपने देश की एकता और अखंडता के लिए जियें। शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस महोत्सव से जो यात्रा हमने शुरू किया है, उसको लेकर नए भारत का निर्माण करना है। यह साल हमारे लिए संकल्प लेने का वर्ष बनना चाहिए। हमे जन जन की भलाई का संकल्प लेते हुए साथ चलना होगा। हम सभी मिलकर उनकी सहादत को याद कर एकजुट होकर विकास की दिशा में कार्य करें।