सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा (Shohratgarh) में समीकरण तेजी से बदलना शुरू हो गया है, विधायक चौधरी अमर सिंह (Chaudhary Amar Singh) के समर्थन में लोग एकजुट होना शुरु हो गए है। लोगो का कहना है कि हमे बाहरी प्रत्याशी कत्तई स्वीकार नही है। विद्यायक चौधरी अमर सिंह (Chaudhary Amar Singh) हम लोगो के हर सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं।
हम लोग भी अब किसी के बहकावे में नही आने वाले है। विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि मैं लगातार जनता के हर सुख दुख में साथ दिया हूं तो शोहरतगढ़ की जनता अपने इसे बेटे को कैसे छोड़ सकती है। आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देकर शोहरतगढ़ की जनता इतिहास रचने जा रही है।
प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाये : देवेंद्र कुमार
इस बार भी जनता अपने इस लाल को भारी मतों से चुनाव जिताने का कार्य करेगी। बताते चले कि विधायक चौधरी अमर सिंह ने अपना दल से इस्तीफा देकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे, और वह शोहरतगढ़ विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। लेकिन सपा ने शोहरतगढ़ से टिकट उन्हें न देकर बासी विधानसभा का टिकट दे दिया था, जिससे खिन्न होकर विधायक चौधरी अमर सिंह ने सपा को टिकट वापस कर दिया औऱ आजाद समाज पार्टी से शोहरतगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है।
सब कुछ छोड़ सकता हूँ , लेकिन शोहरतगढ़ की जनता को नही छोड़ सकता : चौधरी अमर सिंह
विधायक अमर सिंह ने कहा कि मैं सब कुछ छोड़ सकता हूँ , लेकिन शोहरतगढ़ की जनता को नही छोड़ सकता हूँ। विधायक अमर सिंह के समर्थन में 28 फरवरी को शोहरतगढ़ में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे है।