Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काबुल एयरपोर्ट पर भूख से बेहाल लोग, 7500 रु प्लेट चावल, 3000 में पानी की बोतल

kabul airport

kabul airport

काबुल एयरपोर्ट पर हालात बदतर होते जा रहे हैं, खाने-पीने के सामानों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि पानी की बोतल 40 डॉलर यानी करीब 3 हजार रुपए और एक प्लेट चावल के लिए 100 डॉलर यानी करीब साढ़े सात हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

इतनी महंगाई की वजह से लोग भूखे-प्यासे कतारों में लगे जा रहे हैं। सबसे विकट स्थिति में बच्चे गिरे हैं, कई लोग भूख-प्यास से बेहोशी की स्थिति में पहुंच रहे हैं। हालांकि अब इन लोगों के हौसले टूटने लगे हैं। शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया है।

अधिकांश लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के बाहर अब भी 50 हजार से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से यहां इतना भयानक जाम लग जाता है कि एयरपोर्ट तक पहुंचना नामुमकिन सा हो जाता हैत।

खूंखार आतंकी को तालिबान ने बना दिया अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री

इस बीच सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी सैनिक का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अफगानी बच्चों को पानी पिलाता नजर आ रहा है। बच्चे उसे देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि फोटो कब की है। अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पर लोग वीडियो देखकर कह रहे हैं कि मुश्किल में भी उम्मीदें जिंदा हैं।

अफगान संकट के बीच वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, हर तीन में से एक अफगानी यानी करीब 1.4 करोड़ लोग भूखे हैं। 20 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और इन्हें तुरंत मदद की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया कि फसलें नहीं हैं, बारिश नहीं है, पीने का पानी नहीं है, लोग गरीबी में जी रहे हैं।

Exit mobile version