Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता को कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति समझ आ गई : नड्डा

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पर ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद सुनिश्चित रूप से कमल (भाजपा का चिन्ह) खिलेगा।

श्री नड्डा यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने तथा राज्य में छोटे एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के काम में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को वित्तीय सहायता और ऋण सुविधा प्रदान करने और विशेष रूप से राज्य में जूट और जूट से संबंधित क्षेत्रों के पुनरुद्धार के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।

सेक्स रैकेट में गिरफ्तार युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों में मचा हड़कंप

उन्होंने कोरोना महामारी के बावजूद कुछ दिनों पहले आये चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री को अम्फान आपदा से निपटने के लिए राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया।

भाजपा नेता ने कहा, “ प्रदेश की जनता तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति को समझ गयी है तथा वे 2021 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे और भाजपा यहां सत्ता में आयेगी। ”

Exit mobile version