अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उछाल का असर घरेलू बाजार में दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्रमश: 29 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 94 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्न्ई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 94.23 रुपये, 100.47 रुपये, 95.76 रुपये और 94.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कल्याण सिंह के खास BJP विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन
वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 85.15 रुपये, 92.45 रुपये, 89.90 रुपये और 88.00 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड 68.69 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।
गौरतलब है कि पिछले 17 दिनों में पेट्रोल 3.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.37 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।