हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमत में नही हुआ कोई इजाफा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कोविड-19 संकट की भारी वजह से कच्चे तेल की मांग में कमी आने के बावजूद घरेलू बाजार में निरंतर इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर लोग बाहर नही निकल रहे जिसके चलते न ही पेट्रोल-डीजल का ज्यादा इस्तमाल हो रहा है। और इसके मुनाफे में काफी गिरावट आ गयी है।
छात्रा की लड़के ने फोड़ी नाक, तेजाब फेंकने की दी धमकी
- इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है।
- डीजल भी क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बचपन की फोटो हुई वायरल
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, डीजल भी पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध है।
महंगाई के इस स्तर पर कोविड-19 ने सबका काफी नुकसान कराया है। छोटे मोटे बिज़नस पर ही नही बल्कि इसके साथ-साथ बड़े बिज़नस में भी काफी नुकसान हुआ है। इस महामारी का पेट्रोल-डीजल पर भी काफी भारी नुकसान हुआ है।