नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 19 पैसे बढ़ी है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते 6 दिनों में पांच दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की है। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
सीरिया : विस्फोट में 3 बच्चों की मौत, दो अन्य घायल
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़त के बाद 81.19 रुपये, कोलकाता में 82.72 रुपये, मुंबई में 87.87 रुपये और चेन्नई में 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है और वो दिल्ली में 73.56 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये, मुंबई में 80.11 रुपये और चेन्नई में 78.86 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
पुलिस आयुक्त ने सुशांत मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल देशमुख से की मुलाकात
वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 42.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। भारत में पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं।