Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार छठे दिन स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, जानें आज का रेट

नयी दिल्ली। पेट्रोल की कीमत आज लगातार छठे दिन स्थिर रही जबकि डीजल के दाम में कटौती हुई।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 82.08 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

169 दिन बाद पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, लखनऊ में भी सेवा बहाल, मास्क होगा जरूरी

डीजल दिल्ली और कोलकाता में 11-11 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 73.16 रुपये और 76.66 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई में यह 12 पैसे सस्ता होकर 79.69 रुपये और चेन्नई में 10 पैसे सस्ता होकर 78.48 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली————82.08(स्थिर)——-73.16(-11 पैसे)

कोलकाता———83.57(स्थिर)——-76.66(-11 पैसे)

मुंबई————-88.73(स्थिर)——-79.69(-12 पैसे)

चेन्नई————85.04(स्थिर)——-78.48(-10 पैसे)

Exit mobile version