उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली माधवगढ़ क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 19 लाख रूपये लूटने के आरोप में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गयी 19 लाख रूपये की धनराशि भी बरामद कर ली गयी है।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार शुक्रवार को इस लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रुप से विगत 28 अक्टूबर को पेट्रोल पंप के लूटी गई 19 लाख रुपए बरामद कर 07 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश उत्तर प्रदेश की सीमा छोड़कर अपने गृह जनपद भिंड मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गए थे पुलिस ने जबरदस्त कांबिंग कर बदमाशों को खेलने का प्रयास किया। जैसे ही बदमाशों को एहसास हुआ कि वह पुलिस के घेरे में आ गए हैं तो वह अपनी कार छोड़कर जंगल के रास्ते अपने अपने घरों की ओर भाग गए । कार से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद ली और बदमाशों तक पहुंचने में सफल हो गए।
मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से नैतिक यादव पुत्र जंडेल ग्राम व थानागोरमी जिला भिंड संजीव कुमार पुत्र नामदेव जैन मंदिर रोड मनकापुर थाना गोरमी जिला भिंड राजेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ग्राम सलाया थाना मिहोना जिला भिंड ,विकास पुत्र गुड्डू ग्राम थाना गोरमी जिला भिंड और आकाश काे गिरफ्तार किया गया। राम अवतार गोरमी को छापा मारकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की दशा में 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि 6 श्रेणियों में होगी देय
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया की बदमाशों से गहन पूछताछ के बाद बदमाशों ने बताया कि गार्ड द्वारा उनको सूचना दी गई थी कि पैट्रोल पंप का मैनेजर दीपक कुमार बैंक में रुपया जमा करने जा रहा है । सटीक सूचना पर उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक यह भी बताया बदमाशों द्वारा लूटी गई धन राशि की भी रिकवरी शत प्रतिशत कर ली गई है और साथ ही बदमाशों के पास से कार अवैध तमंचा एवं कारतूस भी बरामद किए।
घटना का सफल अनावरण करने पर प्रदेश स्तरीय व्यापारी नेताओं ने पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल को माला पहनाकर सम्मानित किया है साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित किया।