नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर के नए वैरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार पर एक नया पेट्रोल इंजन पेश करेगी। जिसके भारत में लाॅन्च होने की चर्चा तुल पकड़ रही हैं। बता दें, हैरियर के पेट्रोल वर्जन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है।
असम: बोडोलैंड परिषद चुनाव में भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन
बताते चलें कि कंपनी के लाइन-अप में वर्तमान में कोई बड़ी क्षमता वाला पेट्रोल इंजन नहीं है। सबसे बड़ा पेट्रोल इंजन टाटा मोटर्स नेक्सॉन एसयूवी पर पेश करती है। जो 1.2 लीटर तीन.सिलेंडर युक्त रेवोट्रॉन टर्बो इकाई है। यह इंजन अधिकतम 119बीएचपी की पावर और 170एमएन का टॉर्क पैदा करता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह 1.2 लीटर इंजन बड़े पैमाने पर हैरियर के लिए पर्याप्त नहीं होगा। नतीजतन कंपनी नया टर्बो-पेट्रोल इंजन विकसित करेगी।