Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल, युवक गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश में रामपुर के अजीमनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रतनपुरा सुमाली गांव निवासी एक युवक ने कुछ दिन पहले अपना फोटो दो तमंचे के साथ खिंचवाया था। युवक ने उस फोटो को अपने यार दोस्तों के मोबाइल में वायरल कर दिया।

युवक का वायरल फोटो जब अजीम नगर पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो वायरल फोटो रतनपुरा शुमाली के आलिम का निकला। आलिम के पास से पुलिस को दोनो अवैध तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।

मासूम के साथ रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि अजीम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपना फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाला था।

जो वायरल होते हुए थाने तक पहुंचा तो इसका संज्ञान लेते हुए इसकी पहचान करा कर इसकी गिरफ्तारी की गई। आरोपी के पास से दोनों तमंचे भी बरामद हो गए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Exit mobile version