लाइफस्टाइल डेस्क। मिहीका बजाज और राणा दग्गुबाती की शादी ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं इनकी सगाई से लेकर शादी तक की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हुई थीं। हैदराबाद में हुई शादी में मिहीका का लुक ब्राइड के रूप में काफी एलिगेंट था। गोल्डन और आईवरी कलर के लहंगे में तैयार मिहीका काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनकी एंटिक ज्वैलरी ने भी लोगों का ध्यान खींचा था। अब एक बार फिर मिहीका का तस्वीरे शादी के बाद नजर आईं हैं। शादी के बाद मिहीका सिंपल लुक में ये पहली तस्वीर है।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिहीका की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो पेस्टल पिंक कलर की साड़ी में तैयार हैं। मिहीका का सिंपल लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। वहीं मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में शामिल ये साड़ी भी बेहद खास है।
मिहीका ने पेस्टल पिंक कलर की चिकनकारी साड़ी चुनी थी। जिस पर डिजाइनर के सिग्नेचर स्टाइल मोटिफ्स और टुले के साथ हैंड एंब्रायडरी थ्रेडवर्क किया गया था। वहीं मिहीका ने इस साड़ी को व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। जबकि इस साड़ी को और खास बनाने के लिए वेस्ट पर मैचिंग की बेल्ट के साथ साड़ी को खास लुक दिया गया था।
साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए एब्रायडरी वाली बेल्ट के साथ मैच किया गया था। वहीं मिनिमम मेकअप और ओपन हेयर डू के साथ मिहीका ने इस लुक को सैंडेलियर ईयररिंग्स और रिंग के साथ मैच किया था।
वैसे मिहीका का हर लुक काफी एलिगेंट होता है। सगाई की तस्वीरों में भी वो सिंपल सी यलो कांजीवरम साड़ी पहने नजर आईं थीं। वहीं इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गुलाबी चुनरी को मैच किया गया था।