Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर महिलाओ ने निकाली पिंक जागरूकता रैली

सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोहिया कला भवन से महिलाओं द्वारा पिंक (स्कूटी) रैली निकाली गई।रैली को को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत पुरूषों की अपेक्षा अधिक था। अधिकांश महिलायें हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। आप सभी अपने स्कूल एवं अपने क्षेत्र के आस-पास के लोगों को दिनांक 25 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वाहन करें। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है। इस रैली के माध्यम से गांव गांव व जन-जन तक मतदान करने का संदेश पहुंचे। हमें पूर्ण विश्वास है कि मतदान दिवस 25 मई 2024 को जनपद के सभी महिला/पुरूष एवं युवा मतदाता शत प्रतिशत मतदान करके इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देकर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ायेंगें।
इस मतदाता जागरूकता रैली में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पुलिस विभाग की महिला कान्सटेबल/आरक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्कूल की शिक्षिकायें शामिल थी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी मनरेगा रवि शंकर पांडेय, एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version