सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए तरीके के स्कैम हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि लोग सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर भरोसा भी कर रहे हैं। आए दिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए लोगों के साथ ठगी हो रही है। अब Pink WhatsApp स्कैम चल रहा है जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। Pink WhatsApp इतना खतरनाक है कि आपकी जिंदगीभर की पूरी कमाई खत्म कर सकता है।
Pink WhatsApp, वास्तविक व्हाट्सएप का एप का एक क्लोन वर्जन है जिसे किसी थर्ड पार्टी डेवलपर्स ने तैयार किया है। Pink WhatsApp का व्हाट्सएप या मेटा से कोई संबंध नहीं है। Pink WhatsApp आपको गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर पर भी नहीं मिलेगा। इसकी एपीके फाइल हो वायरल हो रही है जिसकी मदद से लोग एप को इंस्टॉल कर रहे हैं। Pink WhatsApp के साथ कई सारे लुभावने फीचर्स मिलते हैं जो कि असली व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं। इसमें डिलीट किए गए मैसेज को देखा जा सकता है। फॉरवर्ड लेवल को हाइड किया जा सकता है।
UP Board: 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी, यहां देखें शेड्यूल
इसके अलावा कॉल के लिए भी Pink WhatsApp में सेटिंग की जा सकती है कि कौन आपको कॉल करेगा और कौन नहीं। Pink WhatsApp में फीचर्स तो वास्तव में अच्छे मिलते हैं लेकिन यह प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा नहीं है। यह एप आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकता है और बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकता है।
Pink WhatsApp को मुंबई और तेलंगाना साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि Pink WhatsApp के लिंक पर क्लिक ना करें। इस एप की मदद से आपके फोन को भी हैक किया जा सकता है। Pink WhatsApp की मदद से आपके फोन को रिमोटली यानी दूर बैठे भी कंट्रोल किया जा सकता है।
गलती से डाउनलोड हो गया है Pink WhatsApp तो क्या करें?
यदि आप उनलोगों में से एक हैं जिन्होंने पहले तो Pink WhatsApp फोन में इंस्टॉल कर लिया है लेकिन अब उसे हटाना चाहते हैं तो आप इसे आराम से हटा सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और फिर Apps में जाएं और WhatsApp (पिंक लोग) पर क्लिक करें और उसे अनइंस्टॉल कर दें। इसके अलावा बेहतर होगा कि अपने फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर दें।