Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board: 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी, यहां देखें शेड्यूल

Examination

Examination

उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) की डेट जारी कर दी है. एग्जाम 15 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से भी Admit Card पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam)  के लिए कुल 44,669 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, इनमें से 18,400 छात्र हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एग्जाम और 26,296 इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam)  में शामिल होंगे. परीक्षा के बाद जल्द ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. एग्जाम समय से 45 मिनट पहले छात्रों को केंद्र पर पहुंचना होगा. 10वीं के परीक्षार्थियों को 7.15 बजे तक और 12वीं के छात्रों को 1.25 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा (Compartment Exam)

UP Board Compartment Exam 2023 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में 10वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी. वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के नतीजे 25 अप्रैल 2023 को घोषित किए गए थे. 10वीं में कुल 89.78 प्रतिशत और 12वीं में कुल 75.52 प्रतिशत लड़के-लड़कियां पास हुए थे. हाईस्कूल में लड़कों का रिजल्ट 86.64 प्रतिशत और लड़कियों का 93.34 प्रतिशत रहा. वहीं इंटर में लड़के 69.34 प्रतिशत और लड़किया कुल 83 फीसदी सफल हुईं थी.

जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बिगड़ी तबीयत, इलाज में लगे 3 डॉक्टर

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक संपन्न हुई थी. कुल 59 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण कराया था. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की थी. परीक्षा कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई थी.

Exit mobile version