भोपाल। ट्रिपल तलाक से पीड़ित एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।
पति आफेज आलम अंसारी की प्रताड़ना से परेशान महिला ने यहां कोहेफिजा थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रताड़ना संबंधी आपबीती सुनायी। इस दौरान भावुक हुयी महिला ने कहा ‘सर इस ला के लिए आप अगर मेरी तरफ से पीएम साहब को थैंक यू बोल सकें तो प्लीज।’
पीएम श्री @narendramodi आपने #tripletalaq पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को एक नई आशा दी है। इसके लिए आपका और मा. श्री @rsprasad जी का आभार!
ऐसी ही हमारी एक पीड़ित बहन ने गुहार लगाई है और हम उसको पूरा न्याय दिलायेंगे।
प्रधानमंत्री जी, हमारी बहन ने आपको ‘Special Thank You’ कहा है! https://t.co/cklW63eoEE pic.twitter.com/WnY89dkrz6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2020
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मुलाकात का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है ‘पीएम श्री नरेंद्र मोदी आपने ट्रिपल तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को एक नयी आशा दी है। इसके लिए आपका और श्री रविशंकर प्रसाद जी का आभार। ऐसी ही हमारी एक पीड़ित बहन ने गुहार लगायी है और हम उसको पूरा न्याय दिलाएंगे। प्रधानमंत्री जी, हमारी बहन ने आपको ”स्पेशल थैंक यूू” कहा है।’
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने दर्ज कराया देवमुरारी बापू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
श्री चौहान ने ट्वीट में आगे लिखा है ‘मेरी इस बहन को मैं न्याय दिलाउंगा।’