नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ब्रिटेन की अपनी समकक्ष लिज ट्रस (Liz Truss ) से फोन पर बातचीत की। उन्होंने लिज ट्रस (Liz Truss ) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद संभालने को लेकर बधाई दी। साथ ही पिछली सरकार में व्यापार मंत्री और विदेश मंत्री रहते भारत और ब्रिटेन के संबंध मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि लिज ट्रस ने अपनी पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बहुमूल्य योगदान दिया। दोनों राजनेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ को और भी ज्यादा मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
केमिकल गोदाम में बने टैंक में तीन लोग गिरे, मालिक समेत दो की मौत
पीएम मोदी और पीएम लिज ट्रस ने ‘रोडमैप 2030’ पर अमल में अब तक हुई प्रगति, मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर जारी वार्ता, रक्षा और सुरक्षा संबंधी सहयोग और दोनों ही देश के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत की।