नई दिल्ली । कोरोना संकट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच हाल ही में गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के नजर आए। इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा कटाक्ष किया है। बता दें कि उस दौरान उन्हें मास्क भी पहनने को दिया गया, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।
Wear a mask. Don't be like Modi ji. pic.twitter.com/lPxdTEdZiI
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
इसको लेकर ही आम आदमी पार्टी ने देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है। अपने ट्वीट में पार्टी लिखती हैं, ‘मास्क जरूर पहने , मोदी जी की तरह नहीं बनें।’ गौर करने वाली बात यह है कि मौजूदा समय में कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है। इंग्लेंड में जरुर कोरोना वैक्सिन लगाए जा रहे हैं, लेकिन भारत में इस दिशा में तैयार अभी भी जारी है।
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, उठाया ये मुद्दा
हैरानी की बात यह है कि पीएम मोदी खुद भी लोगों को मास्क पहने और उचित दूरी बनाए देने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन वह खुद मास्क नहीं पहनेंगे तो देश में क्या संदेश जाएगा। विपक्ष इसको अब मु्द्दा बना रहा है और मोदी सरकार की नीतियों और नीयत पर भी सवाल उठा रहा है।