नई दिल्ली/खरगोन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) पर अत्यंत दुख जताते हुए हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मंगलवार को प्रधानमंत्री ने खरगोन में हुए सड़क हादसे को अत्यंत दुखद बताया। इस दुर्घटना जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, प्रधानमंत्री ने उनके प्रति गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित बस, 15 लोगों की मौत, 25 घायल
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा है कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार खरगोन बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।