बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने आज शनिवार को बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस (fighter plane Tejas) में उड़ान भरी। पीएम मोदी (PM Modi) बेंगलुरु में हिदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी के दौरे पर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी तेजस जेट (Tejas Jet) की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के मंच एक्स पर तेजस में उड़ान भरते हुए कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, मैं आज तेजस (Tejas) में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।