Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘रवि किशन को बुरा लगे तो लगे…’, जब पीएम मोदी ने ली बीजेपी सांसद की चुटकी

pm modi

PM Modi joked with BJP MP Ravi Kishan

गोरखपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गोरखपुर के शिल्पकारों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान एक शिल्पकार से बात करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की चुटकी ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम (PM Modi) ने मजाकिया अंदाज में शिल्पकार से कहा- ‘रवि किशन की तरफ मत देखिए। जो सच हो उसे बताइए। उन्हें बुरा लगे तो लगे।’ पीएम की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। खुद रवि किशन भी हाथ जोड़कर मुस्कुरा उठे।

दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेराकोटा शिल्पकार लक्ष्मीचंद से करीब 12 मिनट तक बातचीत की। पीएम ने सरकार की योजनाओं और उनके लाभ को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने शिल्पकार से गारंटी वाली गाड़ी को लेकर फीडबैक लिया। पीएम ने पूछा- लक्ष्मी जी आपके गांव में गारंटी वाली गाड़ी आई तो उसका कैसा स्वागत हुआ, कार्यक्रम कैसा होता है?

जिसपर लक्ष्मीचंद थोड़े देर के लिए शांत हो गए, उन्हें सवाल सही से सुनाई नहीं दिया था। जिसपर रवि किशन ने लक्ष्मीचंद को कान में कुछ बताया। जिसे देख पीएम मोदी (PM Modi) ने चुटकी भरे अंदाज में कहा- रवि किशन की तरफ देखकर मत बोलिये। आपको जैसा महसूस हुआ वह बताइए, सच-सच बताइए। उनको बुरा लगे तो बुरा लगे।

‘खूब सारे बच्चे पैदा करो, मकान प्रधानमंत्री देंगे,’ भजनलाल के मंत्री का अजीब बयान

ये सुनते ही सभा में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। खुद पीएम मोदी(PM Modi) भी मुस्कुरा रहे थे। रवि किशन भी हाथ जोड़कर हंसने लगे। बाद में कार्यक्रम आगे बढ़ा और पीएम ने शिल्पकार से संवाद शुरू किया।

सीएम योगी ने भी ली थी चुटकी

बता दें कि रवि किशन के साथ कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। जब सीएम योगी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेता गोरखपुर पहुंचे थे। तभी सीएम योगी ने एक दुकानदार से पूछा तुम्हारी दुकान में मोमोज खाने कोई आया था? इसपर दुकानदार ने जवाब दिया- हां, हमारे सांसद जी, रवि किशन आए थे। ये सुनते ही सीएम ने पूछा था- पैसे दिए थे कि नहीं। फ्री में तो नहीं खाए थे। जिसके बाद मौके पर खूब ठहाके लगे थे।

Exit mobile version