नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी की सुबह ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें याद किया है। भाजपा देश भर में पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है।
पीएम ने सुबह-सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।
महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। #ParakramDivas
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
वह आज कोलकाता में आयोजित दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें से एक नेशनल लाइब्रेरी में होगा और दूसरा विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन भू-माफिया को अभयदान, अल्पसंख्यकों को दे रहा है सजा : महबूबा मुफ्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में नेताजी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने निर्णय किया है कि सुभाष बाबू की 125वीं जयंती को देशभर में #ParakramDivas के रूप में बहुत उत्साह से मनाया जाएगा। जिससे देश की आजादी के लिए नेताजी के योगदान से बच्चे व युवा राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दे सकें। pic.twitter.com/4hImC3pLIA
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2021
उन्होंने ट्वीट किया कि सुभाष बाबू के अन्दर असीम साहस और अनूठी संकल्प शक्ति कका अनंत प्रवाह विद्यमान था। उनके अद्भुत व्यक्तित्व और ओजस्वी वाणी ने लोगों के हृदय में स्वतंत्रता का ज्वार उत्पन्न किया। उनका जीवन देश के युवाओं के लिए एक आदर्श है।
Netaji Subhash Chandra Bose.
The name invokes patriotism, strength & unity.
Today we celebrate the life and legacy of one the greatest leaders of the Congress Party & our nation.#NetajiSubhashChandraBose pic.twitter.com/Piw7hUVcGV
— Congress (@INCIndia) January 23, 2021
कांग्रेस ने भी एक पोस्टर को ट्वीट किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “यहां तक कि कैद ने भी हमारे देशभक्तों को भारत की आजादी के लिए लड़ने से नहीं रोक पाया। नेताजी की दृढ़ इच्छा शक्ति कुछ कदर थी। इस तस्वीर में लिखा गया है कि सन 1921 से 1941 के बीच ब्रिटिश सरकार द्वारा नेताजी को 11 बार जेल में डाला गया।