प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो शो मन की बात में देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत देश के लोगों की सराहना करते हुए की, जिन्होंने हाल ही में दो तूफानों का सामना किया है।
पीएम ने कहा, “अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े तूफानों का सामना किया। इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया है। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। हम अब ये अनुभव करते हैं कि पहले के वर्षों की तुलना में, ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा पा रहे हैं।”
In these times of disasters, people of Cyclone-affected states showed courage & fought with patience & discipline. I want to humbly acknowledge their efforts those who actively participated in the relief and rescue operations. I salute them all: PM Modi during Mann Ki Baat pic.twitter.com/0o5lFlYAr7
— ANI (@ANI) May 30, 2021
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि संकट की इस घड़ी में डॉक्टरों-नर्सों ने अपनी चिंता छोड़कर लोगों की मदद की है।
बिकरू कांड: आरोपी अमर दुबे की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के रहने वाले दिनेश उपाध्याय से पीएम मोदी ने बातचीत की। दिनेश उपाध्याय ऑक्सीजन टैंकर चलाते हैं। संकटकाल में लोगों की मदद कर रहे दिनेश उपाध्याय ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतेंगे क्योंकि दिनेश उपाध्याय जैसे लाखों लोग इस लड़ाई में जुटे हुए हैं।