नई दिल्ली। देव दीपावली के पावन मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खजूरी में सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया। शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर कई बातें कही। मोदी ने बोला कि कृषि कानूनों को लेकर हमारे किसान भाईयों को भ्रमित किया गया है। कृषि कानूनों को सही बताते हुए वह बोले किसानों के लिए बनाए गए कानून उनकी तरक्की के लिए हैं, जिन्हें पुराने नियम के हिसाब से अपना माल बेचना है उनके लिए कोई रोक-टोक नहीं है. किसानों को नए विकल्प मिले हैं और उन्हें बचाने के लिए कानूनी संरक्षण भी दिया जा रहा है।
बागपत का सिनौली महाभारत काल के इतिहास से जुड़ा है! ASI ने लिया बड़ा फैसला
पीएम मोदी भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है? पीएम मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं। पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे। अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि अपप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है. जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर समाज में भ्रम फैलाया जाता है। कृषि सुधारों के मामले में भी यही हो रहा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है।
आवासीय संस्थानों में नहीं पड़ी मेरिट लिस्ट की जरुरत, छात्रों को आसानी से मिला प्रवेश
बातें स्वभाविक हैं। पहली ये कि किसान अगर सरकारों की बातों से कई बार आशंकित रहता है तो उसके पीछे दशकों का इतिहास है। दूसरी ये कि जिन्होंने वादे तोड़े, छल किया, उनके लिए ये झूठ फैलाना मजबूरी बन चुका है कि जो पहले होता था, वही अब भी होने वाला है।