Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘एबीपी न्यूज’ का मॉर्निंग शो ‘नमस्ते भारत’ बना पापुलर, पीएम मोदी ने शेयर की क्लिप

‘नमस्ते भारत’ 'Namaste Bharat'

‘नमस्ते भारत’

नई दिल्ली। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ का मॉर्निंग शो ‘नमस्ते भारत’ इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एबीपी न्यूज के मॉर्निंग शो ‘नमस्ते भारत’ की एक स्टोरी क्लिप शेयर की है।

इस स्टोरी में बताया गया था कि बिहार में सीतामढ़ी के रहने वाले जिज्ञासु सिंह एक अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर किस तरह पीएम मोदी का सपना पूरा करने में लगे हुए हैं। अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा है कि बिहार के सीतामढ़ी के जिज्ञासु सिंह जी खेती में जिस प्रकार का अद्भुत कार्य कर रहे हैं। वह हर किसी को नई ऊर्जा से भर देने वाला है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों, खासकर हमारे युवाओं को इससे जरूर प्रेरणा मिलेगी। वहीं अपने फेसबुक पेज पर भी उन्होंने इस क्लिप को शेयर किया है।

कंगना और महाराष्ट्र सरकार के विवाद के बीच गृह मंत्री देशमुख को मिली धमकी

बता दें कि इस शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार सुबह छह से 10 बजे तक किया जाता है। इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ के सीईओ अविनाश पांडेय का कहना है कि इस शो के माध्यम से देश की महत्वपूर्ण स्टोरीज को दिखाया जाता है। जिज्ञासु सिंह का सफर भी ऐसी ही प्रेरक स्टोरी है, जिसके बारे में चर्चा जरूरी थी। हमें यह देखकर काफी खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में हमारी स्टोरी का जिक्र किया है। उनके शब्द हमें लगातार और प्रभावी कंटेंट तैयार करने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

 

 

Exit mobile version