Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे दो हजार रुपए, करेंगे संवाद

PM Kisan Nidhi

PM Kisan Nidhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये की नई किश्त जारी करेंगे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।

गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल का दिन अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।

अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को कुल 24 हजार 183 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ रुपये हो जाएगी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता हैए जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद आवश्यकता होती है।

अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर पीएम मोदी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे

कुछ ऐसे किसान भी हैं, जो खेती तो करते हैं लेकिन उन्हें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं। इन शर्तों के मुताबिक, खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने का हकदार नहीं होगा। इसके साथ ही वे किसान जो खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं तो वे भी पात्र नहीं माने जाते हैं।

इसका मतलब है कि बटाईदार या खेतीहर मजदूर और किसानों को इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा। वहीं, ऐसे किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन है तो है, मगर उसका इस्तेमाल कृषि के लिए नहीं हो रहा तो वह भी पात्रता सूची में शामिन नहीं होगा।

ऐसे चेक करें अपना नाम

>> सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।

>> इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा।

>> आपको उस पर क्लिक करना होगा।

>> इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।

>> अब आपको आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

>> आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए और इसके बाद Get Data पर क्लिक करना है।

>> इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करना संवैधानिक अधिकार : हाईकोर्ट

इस को करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं। अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो तो आपका नाम मिल जाएगा। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें

बता दें कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। पिछली बार करीब एक कोरड़ से ज्यादा लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिल सका था।

Exit mobile version