वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती सीतारमण की सीट पर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बजट सत्र के शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री सदन में पहुंच गये थे और उन्होंने सभी से मिल कर अभिवादन किया।
…सदन में मंत्रियों और सत्तापक्ष की आगे की पंक्तियों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया लेकिन पीछे की सीटों पर मास्क लगा कर अधिकतर सदस्य एक दूसरे से सट कर बैठे थे।
… कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट भाषण के दौरान कुछ देर बाद मोबाइल में व्यस्त हो गये और फिर एक सांसद के साथ कुछ देर तक बात करते रहे और बाद में उठकर बाहर चले गये।
Budget 2021: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, जानिए यहां
…श्रीमती सीतारमण ने बजट भाषण के आरंभ में राष्ट्र प्रथम, किसानों की आय दोगुना करना, सुदृढ़ अवसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के संकल्प की बात की तो विपक्ष ने जुमला जुमला के नारे लगाये।
… वित्त मंत्री ने जब करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए के रणनीतिक विनिवेश के प्रस्ताव पेश किये तो विपक्ष की कतारों से ‘ओएलएक्स पर बेच दो’ की आवाजें सुनीं गयीं।
…स्वास्थ्य एवं कृषि के प्रावधानों का उल्लेख करने पर सत्ता पक्ष की ओर से मेजें थपथपा कर स्वागत किया गया।
… बजट भाषण समाप्त होने के बाद श्रीमती सीतारमण ने वित्त विधेयक पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार को अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
Budget 2021: उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़ा जाने का ऐलान
…सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद श्री मोदी अपनी सीट से उठे और दूसरी पंक्ति में श्रीमती सीतारमण की सीट तक गये और उन्हें हाथ जोड़ कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
…वित्त मंत्री के करीब एक घंटे 50 मिनट के भाषण के बाद जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो बाहर गेट पर मीडिया को काफी देर तक केन्द्रीय मंत्रियों और नेताओं का इंतजार करना पड़ा। उनमें प्रतिक्रिया देने का कोई उत्साह नहीं दिखा। सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निकले, बाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आये।
… बजट भाषण में रक्षा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख नहीं किया गया।