Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने महाकाल के दर्शन कर किया पूजन, नंदी के पास बैठकर लगाया ध्यान

PM Modi

PM Modi

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल (Mahakal) की पूजा की। उन्हाेंने मंदिर में बैठकर माला फेरी और गर्भगृह के बाहर नंदी के पास बैठकर भी ध्यान लगाया।

मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। गर्भगृह में शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल का पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।

इस दौरान नंदी हाल में मुख्यमंत्री चौहान, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठकर इंतजार करते रहे। प्रधानमंत्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन करने के बाद नंदी हाल में कुछ देर के लिए ध्यान करेंगे। इसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अहमदाबाद से वायुसेना के विशेष विमान के माध्यम से इंदौर पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट पर प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

मुलायम सिंह के निधन में दिखा एक संयोग, इन दिग्गज नेताओं से हैं कनेक्शन

प्रधानमंत्री का नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपेड पर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत कर अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे महाकाल मंदिर रवाना हो गए। रास्ते में कार से ही उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन आगमन से पूर्व ही कारकेड मार्ग को पुलिस ने पूरी तरह ब्लाक कर दिया था। इस रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। प्रधानमंत्री जिस मार्ग से गुजरे, उसके आसपास के ऊंचे भवनों पर अत्याधुनिक हथियार लेकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने मार्ग पर हिडन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। इनसे कंट्रोल रूम पर बैठकर मानिटरिंग की जा रही है।

Exit mobile version