रामपुर । योगी कैबिनेट में जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ कोविशिल्ड लगवाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित हैं। उन्होंने सभी से अपील की, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं ।
पश्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी ने 291 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती के एक वर्ष से भी कम समय में भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन का आना, देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों का परिणाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों की सलामती के संकल्प का पुख्ता प्रमाण हैं।
श्री औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड बन गए हैं। पीएम मोदी ने बिना किसी भेदभाव के “समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण के संकल्प के जरिये हर जरूरतमंद तक विकास की रौशनी पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।