Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद गुजरात में मोदी का मेगा रोड शो, छाई रही केसरिया टोपी

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हाल में विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) की बड़ी जीत के बाद आज अपने गृह राज्य गुजरात में एक भव्य रोड शो (Megha Road Show) में भाग लिया।

पांच में से चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली जीत के बाद श्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।

लगभग 11 बजे यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 9 किमी लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी BJP ऑफिस कमलम में मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आ रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यही टोपी पहने हैं, जिसमें कमल और गुजराती में BJP लिखा हुआ है।

प्रधानमंत्री के गढ़ में अखिलेश यादव ने रोड शो कर दिखाया दम

मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है, जिसमें 4 लाख लोग जुटे हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के CM रहे हैं।

सरपंच सम्मेलन में डेढ़ लाख लोग होंगे शामिल

‘कमलम’ में प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जीत के बाद गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर दिखाई दे रहा है।

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा बनारस हुआ मोदी मय

खेल महाकुंभ के लिए 46 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया

12 मार्च को PM मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी होगा। इसमें एथलीट के अलावा अन्य खेलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से ज्यादा जगहों पर होगा। इसके लिए 46 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पीएम मोदी के रोड शो के लिए दुल्हन की तरह सजी काशी, हर मोड पर होगा भव्य स्वागत

गृह मंत्री ने ‘कमलम’ में सुरक्षा की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सीधे हवाई अड्डे से गांधीनगर कमलम कार्यालय जाएंगे। इसी के चलते गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद ही कमलम कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संघवी ने कार्यालय में ही राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया, गांधीनगर के एसपी मयूर चावडा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

Exit mobile version