Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को किया स्वीकार

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली| दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वह लगातार सोशल मीडिया पर उनके केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर सेलेब्स के बीच बहस जारी है। हाल ही में एक्टर की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लैटफॉर्ट पर रिलीज हुई है। फिल्म को देखकर फैन्स के आंसू नहीं रुक रहे हैं।

रूमी जाफरी ने बताया – सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक-दूजे के लिए बने थे

कंगना रनौत, शेखर सुमन समेत कई सेलेब्स भी अब एक्टर की मौत की सीबीआई जांच के लिए बोल रहे हैं। हाल ही में पॉलिटिशियन सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने 15 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने एक्टर की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब दिल्ली के वकील इशकरण सिंह भंडारी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के पत्र को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में पत्र की फोटो शेयर की है।

सोनू सूद, सलमान खान से पंजा लड़ाना चाहते थे, एक्टर ने किया इनकार

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह मुंबई के बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फैन्स सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो और फोटो शेयर कर उन्हें अभी तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रही बात सीबीआई जांच की तो अभी सिर्फ पीएम मोदी ने पत्र को स्वीकार किया है। सीबीआई को केस सौंपा नहीं है।

Exit mobile version