नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। अब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में बंद कर दिया है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के क्रिकेटर्स, मीडिया संस्थानों समेत कई के यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट्स को बंद कर दिया था।
शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का चैनल अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल खाता है, जिसे भारत सरकार ने ब्लॉक किया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के वित्तमंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के खाते भी ब्लॉक किया था। सरकार ने केवल राजनेताओं के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और न्यूज चैनलों के खातों पर भी कार्रवाई की है।
बता दें कि, जिनके खातों को ब्लॉक किया गया है, उनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, पत्रकार आरजू काजमी, सैयद मुजम्मिल शाह, शाहिद अफरीदी समेत अन्य का सोशल अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है।
दरअसल, हमले के बाद से ही पाकिस्तान के यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल्स लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वे झूठी बातें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया है।