नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में देश में बड़े पैमाने पर पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस लॉन्च करने का फैसला लिया है। देश में सार्वजनिक डेटा केंद्र खोले जाएंगे।
Cabinet has taken a decision to launch PM- Wi-fi Access Network Interface-to unleash a massive wi-fi network in the country. Public data centres will be opened in the country. There will be no licence, fee or registration for it: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/KP6fYkqL7R
— ANI (@ANI) December 9, 2020
स्मार्ट मीटर से परेशान काशी के संतों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इसके लिए कोई लाइसेंस, शुल्क या पंजीकरण नहीं होगा। प्रसाद ने आगे कहा कि कैबिनेट ने कोच्चि से लक्षद्वीप तक सबमरीन आप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पाक की अल्पसंख्यक महिलायें चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर : अमेरिका
उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश और असम के दो जिलों में मोबाइल कवरेज उपलब्ध कराने के लिए यूएसओएफ योजना (USOF Scheme) को अनुमति दे दी है। व्यापक दूरसंचार विकास योजना 2374 गांवों में मोबाइल कवरेज उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।