Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में जल्द लॉन्च होगा पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क, कैबिनेट का फैसला

रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad

रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट की बैठक में देश में बड़े पैमाने पर पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस लॉन्च करने का फैसला लिया है। देश में सार्वजनिक डेटा केंद्र खोले जाएंगे।

स्मार्ट मीटर से परेशान काशी के संतों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठे

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इसके लिए कोई लाइसेंस, शुल्क या पंजीकरण नहीं होगा। प्रसाद ने आगे कहा कि कैबिनेट ने कोच्चि से लक्षद्वीप तक सबमरीन आप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

पाक की अल्पसंख्यक महिलायें चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर : अमेरिका

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश और असम के दो जिलों में मोबाइल कवरेज उपलब्ध कराने के लिए यूएसओएफ योजना (USOF Scheme) को अनुमति दे दी है। व्यापक दूरसंचार विकास योजना 2374 गांवों में मोबाइल कवरेज उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।

Exit mobile version