लखनऊ। प्रदेश की राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawar Rana) की सेहत में शुक्रवार को भी खास सुधार नहीं हुआ। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी है।
डॉक्टरों का कहना है अगले 72 घंटे उनके लिए अहम हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मुनव्वर राना (Munawar Rana) को पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ 22 मई की शाम छह बजे इमरजेंसी में लाया गया था।
‘बृजभूषण को तुरंत भेजें जेल, पहलवानों को मिला बाबा रामदेव का साथ
उनके (Munawar Rana) गॉल ब्लेडर में छेद होने पर डॉक्टरों ने सर्जरी की थी। इसके बाद से वह वेंटिलेटर पर ही हैं।