Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा में जहरीली शराब कहर जारी, अब तक 31 लोगों की हुई मौत

poisonous alcohol

poisonous alcohol

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में 31 लोगों ने जहरीली शराब पीकर अपनी जान गवा दी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले चार दिन में इस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। बता दें कि सोनीपत में चार क्षेत्रों में बुधवार तक 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जहरीली शराब बनाने के धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू की।

गाजियाबाद: फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद

पुलिस ने जानकारी दी कि एक गांव में अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी पानीपत जिले में भी चार लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो गई। मृतकों के परिवार ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद पीड़ितों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी थीं।

22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतलें जब्त

मामला सामने आने के बादग पुलिस ने सोनीपत के खरखौदा में एक घर में छापा मारा और अवैध शराब निर्माण को पकड़ा। पुलिस ने वहां से 22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतलें जब्त की हैं। अब आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version