उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रयागराज जोन के ADG प्रेम प्रकाश और SP आकाश तोमर ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की।
इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश प्रजापति को लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी पाया गया तो उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। बता दें कि एक महीने के भीतर कोहड़ौर, मांधता, नवाबगंज और अब उदयपुर थाना क्षेत्र में 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
यह पूरा मामला उदयपुर कोतवाली के बाबा कटारिया गांव का है। गांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात पास के ठेके से शराब खरीदकर पिया था। इसके बाद 8 लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया, लेकिन कटरिया गांव निवासी प्रदीप (35 साल) और उसके बड़े भाई दिलीप (50 साल) और उनके मामा राकी गांव निवासी सिद्धनाथ कोरी की मौत हो गई।
गांव की बहू बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान, पढ़ी-लिखी महिला बनी ग्रामीणों की पहली पसंद
इसके अलावा डॉक्टरों ने आहर बीहर गांव निवासी राम कुमार प्रजापति (35 साल) की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय राम कुमार ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, गांव में एक शख्स की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के परिवार में मातम छाया है। तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंटर कॉलेज के बाहर 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी छात्र फरार
प्रयागराज जोन के ADG प्रेम प्रकाश बुधवार की दोपहर प्रतापगढ़ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए SP को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद कार्रवाई की पहली गाज उदयपुर कोतवाली के SHO पर गिरी है। ADG ने इलाके में चल रहे जहरीली और अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।