Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्रुखाबाद जहरीली शराब कांड: गोदाम प्रभारी, ठेकेदार व सेल्समैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Poisonous Liquor

poisonous liquor

फर्रुखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में गुरुवार को अंग्रेजी शराब पीने (Poisonous liquor) से तीन लोगों की मौत से शासन स्तर पर हड़कंप है। कोतवाली पुलिस ने देर रात शराब ठेकेदार, गोदाम प्रभारी व सेल्समैन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं देर रात कानपुर मंडलायुक्त, एडीजी व आईजी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर निवासी व जितेन्द्र सिंह (55), मोनू (27) पुत्र कोतवाल वपड़ोसी जिला कन्नौज के छिबरामऊ गीतापुरम कालोनी निवासी ओमवीर सिंह (52) की मॉडल शंकरपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब पीकर मौत हो गयी थी। घटना के मामले में मृतक ओमवीर के पुत्र विपिन कुमार ने कोतवाली में दर्ज करायी गयी।

वोटिंग में फूटा जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की मौत

हत्या की रिपोर्ट में कहा है कि 3 मार्च को वह अपने पिता ओमवीर के साथ अहिमलापुर निवासी जितेन्द्र सिंह के घर आया था। जहां मोनू भी मौजूद था। जहां से बातचीत करनें के बाद चारों अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब खरीदने गये।

जब सेल्समैन श्यामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी भोजपुर से शराब मांगी तो सेल्समैन ने सस्ती शराब दे दी। जब हम लोगों ने कहा की अच्छी वाली शराब दो, जिस पर सेल्समैन से कहा-सुनी भी हुई। उसी दौरान दो लोग और आ गये और वह भी विवाद करने लगे।

जहरीली शराब कांड: मुठभेड़ में घायल हुआ 50 हजार का इनामी शराब माफिया

उन लोगों नें अपना नाम महेश सिंह पुत्र श्रीपति सिंह निवासी बसाव चोलापुर बनारस (गोदाम प्रभारी) व विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मुरहास बताया। उन्होंने सेल्समैन से कहा कि इससे बेहतर शरब इम्पीरियल ब्लू लाकर इन्हें दो। सेल्समैन भीतर जाकर एक अच्छी व एक क्वाटर लेकर शराब लाकर दी। घर आने पर उसी शराब को पीकर मेरे पिता ओमवीर सिंह सहित तीनों की मौत हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद को दी गयी है।

जांच करने कानपुर मंडलायुक्त, एडीजी व आईजी पहुंचे फर्रुखाबाद

दूसरी तरफ आबकारी विभाग के साथ ही कमिश्नर डॉ० राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रशांत कुमार देर रात मॉडल शंकरपुर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही उन्होंने शराब ठेके जाकर सेल्स मैंन श्याम पाल से जानकारी ली। अधिकारी मृतकों के घर अहिमलापुर भी गये। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, जनपद कन्नौज के एसपी भी मौजूदरहे। इसके साथ ही ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ धीरज सिंह और आगरा से जयनेंद्र उपाध्याय ने भी अपनी टीम के साथ आकर जांच पड़ताल की। डीएम का कहना है कि शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट पाई गई है। संबंधित ठेके को सील कर दिया गया है। साथ ही जिले भर के ठेकों पर जांच कराकर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब की बिक्री रोकी गई है।

Exit mobile version