Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सक्रिय 28 साल्वरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सक्रिय 28 साल्वरों को क्राइम ब्रांच एवं पूरामुफ्ती और फाफामऊ थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। टीम ने 22 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान परीक्षा देने वाले साल्वरों के खिलाफ पूरामुफ्ती एवं फाफामऊ थाने में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने शनिवार शाम जानकारी दिया कि 22 अक्टूबर को आयोजित एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में जिले के केन्द्रों की कड़ी निगरानी के दौरान दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर टीमें सक्रिय थे। जिसके तहत अब तक कुल 28 साल्वरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्थित मेमोरियल ट्रस्ट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट सल्लापुस पकड़े साल्वरों में बिहार के पटना जिले के नवतनपुर निवासी इन्द्रजीत कुमार पासवान, जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार, चित्रकूट जिले के रैपुरा निवासी श्रवण कुमार, जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के सरॉयबीर गांव निवासी श्याम बाबू यादव, समस्तपुर गांव निवासी रमेश कुमार, पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गेरूवारी गांव निवासी राम प्रसाद, जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के बरगोली गांव निवासी देवराज यादव, झूंसी के हेतापुर राजपुर गांव निवासी सूरज कुमार, मऊआइमा थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव निवासी राम अभिलाश, बिहार के नालान्दा जनपद के हरनौत थाना क्षेत्र के बिहरसरी गांव निवासी मन्टू कुमार और भटईया गांव निवासी पुकार भारतीया, नालान्दा के पेसोर जिले के झम्मन बीघा गांव निवासी राजीव कुमार, जिले बहरिया थाना क्षेत्र के सिकन्दरा नरायनपुर गांव निवासी दिग्विजय सिंह पटेल, बहरिया के रामगढ़ कोठारी गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार, बिहार के नालन्दा जनपद में स्थित गुसातपुर कागजी मोहल्ला निवासी आनन्द कुमार, बिहार नालन्दा के बिन्द थाना क्षेत्र के निगराई गांव निवासी आशीष जिले सोरांव थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव निवासी नीरज कुमार पटेल, सोरांव के डीहा निवासी शील मधुर पाल, नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी अमर सिंह पटेल, इसी थाना क्षेत्र के पबनाह अटरामपुर गांव निवासी विवेक कुमार यादव, बिहार के सदिशापुर गांव निवासी मो. शकील अंसारी, बिहार के जमुई जिला व थाना क्षेत्र के बरूअट्टा गांव निवासी अजय आनन्द, शिवकुटी थाना क्षेत्र के चिल्ला निवासी सचिन कुमार है।

इसी क्रम में फाफामऊ थाने की टीम ने सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज गांव निवासी उदयराज मौर्य, कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव निवासी आलोक सिंह, नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी अनुभव कुमार पटेल, ताजपुर उर्फ भिखनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव, महराजगंज जिले के महुवआ गांव निवासी शैलेष कुमार कनौजिया को गिरफ्तार किया है।

एसपी क्राइम ने बताया कि उक्त सभी लोग कूट रचित दस्तावेज और प्रवेश पत्र तैयार करके दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version