उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कटरा क्षेत्र से आज एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 970 ग्राम चरस बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटरा पुलिस ने सूचना के आधार पर स्टेशन रोड तिराहा कस्बा कटरा से एक मादक पदार्थ तस्कर मुन्ना उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया।
कोरोना के नये ख़तरे के बीच गौतम गुलाटी लंदन में हुए कोविड-19 पॉज़िटिव
उसके कब्जे से लगभग 02 करोड़ रूपये कीमत की एक किलो 970 ग्राम चरस बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मुन्ना उर्फ लल्ला पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके के शेरपुर कला का रहने वाला है। उसे जेल भेज दिया गया है।