उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने बालत्कार आदि मामलों में फरार चल रहे इनामी आरोपी को आज भीमपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भीमपुरा पुलिस ने सूचना के आधार पर इब्राहिमपट्टी नहर चौराहा के पास से इनामी वांछित आशीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध बलिया, मऊ के विभिन्न थानो में रंगदारी, बलात्कार, गुण्डा एक्ट आदि के पांच मामले दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाश थाना भीमपुरा पर दर्ज बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना इलाके के रहने वाले इस बदमाश को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।