बहराइच में एक तस्कर गिरफ्तार,55 लाख की चरस बरामद
उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने रूपईडीहा क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 850 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि रूपईडीहा पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्कर धनीराम को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 55 लाख रुपये की 01 किलो 850 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी निधि नगर पोखरा गांव का रहने वाला है।
योगी सरकार का गांव-गांव विशेष स्वच्छता अभियान बीमारी की तोड़ रहा चेन
इस सिलसिले में मामला दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया।