Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौबीस घंटे में आठ इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

arrested

arrested

उप्र पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग जिलों से आठ इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीतापुर जनपद से 25-25 हजार रुपये के पांच और 15 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया कि बीती रात्रि को अटरिया थाना पुलिस ने खारजा नहर मोड़ बीरसिंहपुर गांव के पास से पुरस्कार घोषित तीन अभियुक्त गुफरान, मोईनुद्दीन और बबलू को गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर हमीरपुर मार्ग के पास मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों की घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त सरफुद्दीन उर्फ कल्लू और कमरूद्दीन घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक स्कॉर्पियों वाहन, एक मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचा मय सात जीवित कारतूस बरामद हुये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी, सीतापुर व रायबरेली के थानों में धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त थाना अटरिया पर पंजीकृत मुकदमें वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। इसी तरह महमूदाबाद थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हथियार और नकदी बरामद हुई है।

इसके अलावा लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना पुलिस ने बीस हजार रुपये के इनामी बदमाश पेरू उर्फ रहीश को गुलरीपुरवा मोड पुलिया ग्राम महराजनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 04 जीवित कारतूस बरामद हुये।

उसके खिलाफ थाना धौरहरा पर सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के पांच मुकदमे दर्ज है। वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। बस्ती के कलवारी थाना पुलिस ने बीती सोमवार को 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश शकील अहमद उर्फ सोनू को अकड़ा पुल से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version