उत्तर प्रदेश के बागपत में बडौत कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक फैक्ट्री मेड बन्दूक, 4 कारतूस, 5 पेटी शराब व अन्य उपकरण बरामद किये है।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ग्राम सुल्तानपुर हटाना चौराहे से मुठभेड के बाद एक अभियुक्त गुल्लू निवासी ग्राम सुल्तानपुर हटाना को गिरफ्तार किया गया।
मामूली विवाद के चलते बेटे को कुल्हाड़ी मार कर उतारा मौत के घाट
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक बन्दूक, 4 कारतूस, 5 पेटी शराब, 5 लीटर अपमिश्रित शराब, एक किलोग्राम यूरिया व 500 ग्राम नौशादर बरामद किया गया है। अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया है।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।